Bccl News : मुकुंदा मौजा में भू-अर्जन शाखा द्वारा 100 एकड़ जमीन अधिग्रहण को लेकर गुरुवार को पंचायत भवन मुकुंदा में एआइएसडी एनजीओ और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. जमीन अधिग्रहण के सर्वे कर रहे एआइएसडी एनजीओ के कर्मी माधव कुमार पाठक ने बताया कि प्रभावित परिवारों के हित को देखते हुए विधिसम्मत तरीके से सर्वे किया जायेगा. त्रुटियों में सुधार किया जायेगा. बैठक में पंसस हीरालाल मोदक ने कहा कि पहले जो सर्वे हुआ है, वह सही नहीं है. सर्वे में कोई भी प्रभावित परिवार छूटे नहीं, इसका भी ध्यान दिया जाना चाहिए. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हीरालाल गोराईं, श्रवण चंद्र महतो, नरेश महतो, कालीचरण महतो, सुनील मोदक, उज्ज्वल मोदक, सूदन मोदक, त्रिलोचन महतो, विनोद रवानी, राजेन महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

