बलियापुर
. मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र से उदय शंकर खावड़े को मासस का टिकट दिया है. केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो ने पार्टी का का स्वीकृति पत्र श्री खावड़े को सौंपा. मौके पर मासस के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो मौजूद थे.गिरिडीह में मथुरा, कोडरमा में विनोद सिंह व हजारीबाग में जेपी पटेल को किया समर्थन
मासस केंद्रीय कमेटी के निर्णयानुसार केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने घोषणा की कि झारखंड के हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को मासस पूर्ण समर्थन करेगी. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व कोडरमा लोकसभा सीट से भाकपा माले के विनोद सिंह को मासस का पूर्ण समर्थन रहेगा. श्री महतो ने इस आशय का अलग-अलग पत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को दिया है. विभिन्न पार्टी सुप्रीमो को मासस के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री महतो द्वारा दिये गये पत्र में कहा गया है कि संसदीय चुनाव के दौरान मासस के नेता-कार्यकर्ता व समर्थन दिये गये पार्टियों के प्रत्याशी के पक्ष चुनाव-प्रचार कर उन्हें विजय बनाने का काम करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है