9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मैट्रिक व इंटर की द्वितीय प्री-बोर्ड व 9वीं एवं 11वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा आज से

Dhanbad News: रिजल्ट खराब हुआ तो सीधे स्कूल पर होगी कार्रवाई

Dhanbad News: संवाददाता, धनबाद. उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर 15 जनवरी से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की द्वितीय प्री-बोर्ड तथा 9वीं एवं 11वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होगी. प्री-बोर्ड परीक्षा 22 जनवरी तक दो सीटिंग में चलेगी. पहली सीटिंग में मैट्रिक के लिए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा इंटरमीडिएट के लिए द्वितीय सीटिंग में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक परीक्षा होगी. 9वीं व 11वीं परीक्षा में बच्चों को बैठने में दिक्कत नहीं हो इसके लिए व्यवस्था की गयी है. गोविंदपुर व बलियापुर के एक-एक विद्यालय में पर्याप्त जगह नहीं होने पर नजदीक के दूसरे विद्यालय में परीक्षा की व्यवस्था की गयी है.

शत-प्रतिशत हो उपस्थिति :

उपायुक्त ने पिछले प्री-बोर्ड की तरह इस बार भी शत प्रतिशत छात्रों का अटेंडेंस सुनिश्चित करने तथा जो भी छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें स्कूल के शिक्षक द्वारा फोन करके या घर जाकर परीक्षा में शामिल होने के लिए कहने का निर्देश दिया है.

स्कूलों की वीडियो कॉलिंग से होगी मॉनिटरिंग :

उपायुक्त ने पिछले प्री-बोर्ड की कॉपियां चेक हुई या नहीं, टॉपर के नंबर डिस्प्ले करने, पिछले प्री-बोर्ड के प्रश्न पत्रों पर सभी क्लास में चर्चा करने तथा जिला शिक्षा कार्यालय को सभी स्कूलों की वीडियो कॉलिंग के जरिये मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.

रिजल्ट खराब हुई तो स्कूल पर होगी कार्रवाई :

उपायुक्त ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से कहा है कि इस बार अगर उनके स्कूल का रिजल्ट खराब आया तो स्कूल पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इस वर्ष धनबाद को शतप्रतिशत परिणाम देना है.

24 को जारी होगा परिणाम :

जबकि 24 जनवरी को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. उपायुक्त ने प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों का मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel