संत निरंकारी चौक के पास ट्रक की चपेट में आयी बाइकघायल युवक पांडरपाला का निवासी है
बरवाअड्डा.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बरवाअड्डा, धनबाद सड़क में संत निरंकारी चौक के पास गुरुवार को ट्रक (जेएच 10 बीडी 6222) की चपेट में आने से बाइक (जेएच 10 के 5684) पर सवार मटकुरिया निवासी डेटिंग मिस्त्री सुधीर कुमार (46) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पांडरपाला निवासी किशोर विश्वकर्मा उर्फ राजू (45) गंभीर रूप से घायल हो गये. बरवाअड्डा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव व घायल को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया.बरवाअड्डा केगैरेज में काम करते थे दोनों
जानकारी के अनुसार सुधीर व राजू दोनों दोस्त थे. दोनों बरवाअड्डा के विभिन्न गैरेज में काम करने रोजाना बाइक से धनबाद से बरवाअड्डा आते थे. दोनों गुरुवार की शाम काम खत्म कर एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में सुधीर का सिर ट्रक के चक्के से कुचल गया. वहीं राजू का दायां पैर टूट गया. घटना के बाद वहां भीड़ जुट गयी. लोगों को आते देख चालक व खलासी ट्रक छोड़कर भाग गये. पुलिस ने ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

