Dhanbad News: सीएसआर के तहत बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र में दो दिवसीय वृहद नि:शुल्क चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर का आयोजन बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में किया गया. शिविर में करीब 3500 रोगियों की जांच कर परामर्श दवा व चश्मा वितरण किया गया. रोगियों में खासकर नेत्र जांच, त्वचा रोग, शुगर, स्त्री रोग से संबंधित लोगों की संख्या अधिक देखी गयी. शिविर में रोगियों की जांच के लिए विभिन्न संसाधनों के साथ बीएमडी व एक्स-रे मशीन की भी व्यवस्था की गई थी. चिकित्सकों के द्वारा खासकर वृद्ध व बच्चो को ठंड के दिनों में होने वाले बीमारियों से बचाव का परामर्श देते दिखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वतंत्र निदेशक सह सीएसआर बीसीसीएल कमेटी चेयरमेन डॉ अरुण कुमार उरांव, जीएम सीएसआर कोयला भवन कुमार मनोज, बस्ताकोला जीएम प्रणव दास , प्रबंधक अभिजीत मिश्रा, के साथ स्थानीय प्रबंधन व मेडिकल टीम आशा केंद्र से जुड़े कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

