15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: करवाचौथ : सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी आयु

कोयलांचल में शुक्रवार को आस्था के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. सुहागिनें दिनभर निर्जल रहकर शाम को सोलह शृंगार कर पूजा-अर्चना की और अखंड सुहाग का आशीष मांगा.

शक्ति मंदिर में उमड़ी सुहागिनों की भारी भीड

13 राउंड में करायी गयी पूजा

धनबाद.

कोयलांचल में शुक्रवार को आस्था के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. सुहागिनें दिनभर निर्जल रहकर शाम को सोलह शृंगार कर चौथ माता की पूजा-अर्चना की और अखंड सुहाग का आशीष मांगा. व्रत को लेकर शक्ति मंदिर में सवा तीन बजे से ही सुहागिनें सुहाग थाल लेकर पहुंचने लगी. सुहागिनों की भारी भीड़ को देखते हुए यहां सामूहिक रूप से 13 राउंड में सुहागिनों को पूजा करायी गयी. पहले राउंड में 45 महिलाओं के समूह ने पूजा की. वहीं मंदिर में 585 सुहागिनों ने चौथ महारानी की कथा सुनी, करवा फेरे और चौथ माता से सदा सुहागन रहने का आशीष मांगा. कथकहनी जानकी शर्मा ने माता रानी के जैकारे के साथ पूजा शुरू की. वहीं चांद निकलने पर चांद को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनों ने छलनी से पति का चेहरा देखा और पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत खोला.

गीत गाते हुए फेरा सुहाग थाल

इस अवसर पर सुहागिनों ने पारंपरिक गीत गाते हुए सुहाग थाल फेरा. इस दौरान सुहागिनों ने सुन पैन प्यारी वीरा चन्न चढे ते पानी पीवां…, धूम चड़कड़ा फेरी ना, सूई बीच धागा पावी ना…, लै पैन प्यारी करवड़ा, लै सर्व सुहागन करवड़ा… आदि करवा चौथ के गीत गाये गये. मौके पर श्रीश्री भगवती जागरण कमेटी के पदाधिकारी व सेवादार सक्रिय रहे.

टेलीफोन एक्सचेंज रोड में हुई पूजा

टेलीफोन एक्सचेंज रोड, गांधी नगर में भी सुहागिनों ने चौथ माता की पूजा कर कथा सुनी. इस दौरान अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना की. चांद देखने के बाद चलनी से पति का चेहरा दिखा और पति के हाथों व्रत खोला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel