Dhanbad News: धर्माबांध ओपी क्षेत्र की धर्माबांध बस्ती में शनिवार की सुबह रमेश महतो की पत्नी बसंती देवी (27) का शव घर में मिला. परिजनों ने तत्काल उसे निचितपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतका के मायके वालों ने धर्माबांध पुलिस को सूचना दी. ओपी प्रभारी मनोज पांडे दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया. पुलिस पति रमेश महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर, मृतका बसंती देवी के मायके वालों ने ससुराल वालों पर मारपीट कर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी ने शुक्रवार की रात नौ बजे को फोन किया था उसका पति उसके साथ मारपीट कर रही है. शनिवार सुबह सूचना मिली की बेटी की मौत हो गयी है. मेरी बेटी की हत्या की गयी है. पहले भी उसके साथ मारपीट की जा रही थी. मृतका के दोनों बच्चों से पूछने पर बताया कि हम लोग सो गये थे. कुछ नहीं मालूम है. मृतका की 10 साल की एक बेटी व आठ साल का बेटा है. पति ईंट भट्टा में मजदूरी करता है. मृतक का मायका मनियाडीह थाना क्षेत्र के नवादा गांव में हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पत्नी की मौत कैसे हुई, मुझे नहीं पता : पति
इधर, पूछताछ में मृतका के पति रमेश महतो ने कहा कि पत्नी की मौत कैसे हुई, उसे पता नहीं है. शुक्रवार को होली खेलने के बाद एक ही कमरे में सोये हुए थे. शनिवार की सुबह उठने पर पत्नी को जमीन पर नीचे पड़ा पाया. फिर उसे उठा कर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज
धर्माबांध ओपी प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मृतका के पिता भिखू महतो की शिकायत पर पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है