Dhanbad News: मुख्य संवाददाता, धनबाद.
बाजार समिति के व्यवसायी पर हुए हमला व लूटकांड को सात दिन गुजर गये, लेकिन पुलिस अभी तक उद्भेदन तक नहीं पहुंच सकी है. न अपराधियों की गिरफ्तारी हो पायी है और ना ही लूटे गये पैसे की कोई रिकवरी हुई है. अब व्यापारियों का धैर्य जवाब देने लगा है. सोमवार को जिला चेंबर ने आपात बैठक बुलायी है. जिले के सभी चेंबर व व्यापारिक संगठनों को बैठक में आमंत्रित किया गया है. बैठक में आंदोलन की रणनीति बनेगी. जरूरत पड़ी तो धनबाद बंद का आह्वान करने का फैसला भी लिया जा सकता है.अब होगा आंदोलन :
इस संबंध में जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि जिले में अपराधियों ने खुलेआम घटना को अंजाम दिया है, गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस को 48 घंटे का समय दिया था, लेकिन सात दिन बीत गये. अब चुप बैठना संभव नहीं. सोमवार को जिला चेंबर की आपात बैठक बुलायी गयी है. बैठक में आंदोलन का शंखनाद होगा.व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस पर दबाव :
लूटकांड के बाद से व्यापारियों में भारी नाराजगी है. पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. व्यावसायिक संगठनों का कहना है कि अपराधी खुलेआम शहर के सबसे व्यस्त जगह पर वारदात कर भाग गये, जो सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है.सोमवार की बैठक पर टिकी है नजर :
अब पूरे जिले के व्यवसायियों की निगाहें सोमवार की आपात बैठक पर टिकी हैं. जहां आगे की कार्रवाई और संभावित बंद की घोषणा हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

