Dhanbad News: 23 जून को ओलिंपिक दिवस पर जिले में खेलों के आयोजन को लेकर बुधवार को जिला ओलिंपिक संघ की बैठक दून पब्लिक स्कूल के सभागार में संघ अध्यक्ष एसएम हाशमी की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि ओलंपिक दिवस पर जिला ओलिंपिक संघ द्वारा संबद्ध विभिन्न खेल संघों की ओर से विभिन्न क्रीड़ा स्थलों पर अलग- अलग खेलों का आयोजन किया जायेगा. सभी खेल संघों से आयोजन से संबंधित प्रस्ताव 15 जून तक जिला ओलिंपिक संघ को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
16 जून को खेलों व स्थान की होगी घोषणा
16 जून को पुनः संघ की बैठक होगी, जिसमें सभी खेल संघ के प्रस्तावों पर चर्चा के उपरांत अंतिम निर्णय लिया जायेगा. साथ ही, सभी खेलों के आयोजन की तिथि एवं स्थान की घोषणा की जायेगी. बैठक में महासचिव रंजीत केशरी, वरीय उपाध्यक्ष जुबैर आलम, उपाध्यक्ष किरण रानी नायक, अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल, अपर सचिव मनोज शर्मा, संयुक्त सचिव तारक नाथ दास तथा सूरज वर्मा, कार्यकारी सदस्य प्रियरंजन कुमार, शिव कुमार महतो तथा फैयाज अहमद, राजेश सिंह, सब्बीर आलम व अफजल हाशमी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

