22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में आयुष्मान योजना से पहली बार हुआ मैंडिबल फ्रैक्चर का ऑपरेशन

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के दंत चिकित्सा विभाग के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा. 27 अक्टूबर, सोमवार को विभाग में आयुष्मान भारत योजना के तहत पहली बार मैंडिबल (जबड़े की हड्डी) फ्रैक्चर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ.

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के दंत चिकित्सा विभाग के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा. 27 अक्टूबर, सोमवार को विभाग में आयुष्मान भारत योजना के तहत पहली बार मैंडिबल (जबड़े की हड्डी) फ्रैक्चर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ. यह सर्जरी तारों की मदद से क्लोज्ड रिडक्शन तकनीक के जरिए की गयी. मरीज जदुलाल महतो को यह उपचार आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क मिला. सर्जरी का नेतृत्व दंत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिमेष ने किया. यह एसएनएमएमसीएच के दंत विभाग में किया गया पहला ऑपरेशन है.

अब तक रेफर किये जाते थे मरीज

दंत विभाग के चिकित्सकाें ने बताया कि अबतक जबड़े की हड्डी से जुड़ी गंभीर चोटों के मरीजों को इलाज के लिए बाहर रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब विभाग में उपलब्ध नई सुविधाओं व प्रशिक्षित विशेषज्ञों के कारण ऐसे जटिल ऑपरेशन भी यहीं संभव हो सकेंगे. विभाग ने इस उपलब्धि का श्रेय अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीके गिंदाैरिया को दिया. उनके सहयोग व मार्गदर्शन से यह प्रयास सफल हुआ.

एसएनएमएमसीएच के लिए एक नया अध्याय : अधीक्षक

अधीक्षक डॉ डीके गिंदाैरिया ने इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि यह एसएनएमएमसीएच के लिए एक नया अध्याय है. उन्होंने दंत विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल जल्द ही मरीजों को और बेहतर व आधुनिक दंत चिकित्सा सेवाएं देने की दिशा में कदम बढ़ायेगा. डॉ अनिमेष ने बताया कि विभाग का लक्ष्य आयुष्मान भारत योजना के तहत और भी अधिक जरूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel