11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: ब्लास्टिंग से मंदिर की छत का प्लास्टर गिरा, ग्रामीणों में कोलियरी प्रबंधक व माइनिंग सरदार को बनाया छह घंटे बंधक

Dhanbad News: बीसीसीएल बरारी कोलियरी में संचालित सुशी आउटसोर्सिंग का मामला

Dhanbad News: बीसीसीएल बरारी कोलियरी अंतर्गत बरारी बागडिगी बस्ती समीप संचालित सुशी आउटसोर्सिंग में मंगलवार को अपराह्न 3:30 बजे हैवी ब्लास्टिंग से प्राचीन शिव मंदिर की छत का प्लास्टर ( सीलिंग) गिरने से आक्रोशित लोगों में कोलियरी प्रबंधक व माइनिंग सरदार को बंधक बना लिया है. घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे नयन चक्रवर्ती ने कहा कि गांव के पास 100 साल से अधिक पुराना प्राचीन शिव मंदिर है. वहां रैयत व ग्रामीण वर्षों से पूजा करते आ रहे हैं. मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर आउटसोर्सिंग परियोजना चल रहा है. मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे हैवी ब्लास्टिंग की गयी. इससे मंदिर की छत का प्लास्टर गिर गया. ग्रामीणों के घरों में जोरदार कंपन होने लगा. इससे ग्रामीण डर से घरों के बाहर निकल गये.

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

इसकी सूचना जोड़ापोखर पुलिस व बरारी कोलियरी प्रबंधन को दी गयी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. कोलियरी मैनेजर शांतनु शील व माइनिंग सरदार सुरजीत राम घटना की जांच करने शाम 4:30 बजे पहुंचे. इसी दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधक व माइनिंग सरदार को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उच्च अधिकारी वार्ता करने नहीं पहुंचेंगे, तब तक प्रबंधक व माइनिंग सरदार को नहीं छोड़ा जायेगा. आंदोलन में सीता देवी, गीता देवी, वीणा देवी, रीता देवी, नीतू देवी, लक्ष्मी देवी, रूबी देवी, उज्ज्वल चक्रवर्ती, मलाई चक्रवर्ती, राजकुमार चक्रवर्ती, तपन डे, कुलदीप यादव, प्रबोध रजक सहित अन्य शामिल थे.

रात में पहुंचे एजीएम, वार्ता के बाद प्रबंधक व माइनिंग सरदार को छोड़ा

कोलियरी प्रबंधक को बंधक बनाने की सूचना पर रात आठ बजे लोदना एरिया के एजीएम परवेज़ आलम और ग्रामीणों को घंटों समझाया. मंदिर की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीण एजीएम से लिखित मांग रहे थे कि 100 मीटर की दूरी पर ब्लास्टिंग नहीं की जायेगी. बुधवार को प्रबंधन से वार्ता के आश्वासन पर ग्रामीण प्रबंधक को छोड़ने पर सहमत हुए. करीब छह घंटे बाद रात साढ़े 10 बजे प्रबंधक व माइनिंग सरदार को ग्रामीणों ने छोड़ा.

बरारी बस्ती को उपलब्ध करायी जायेंगी सुविधाएं : एजीएम

इधर, एजीएम परवेज़ आलम ने कहा कि डीजीएमएस के नियम के विरुद्ध कोई काम नहीं किया जाता है. बरारी बस्ती में हर सुविधाएं उपलब्ध करायेगी जायेंगी. इधर, कोलियरी प्रबंधक शांतनु शील ने कहा कि गांव के नजदीक ब्लास्टिंग नहीं हुई है. पंप के पास ब्लास्टिंग हुई है. जांच के बाद स्पष्ट होगी कि ब्लास्टिंग कहां हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel