Dhanbad News: लोयाबाद कोलियरी में कार्यरत कर्मियों के हाजिरी बनाकर ड्यूटी से गायब रहने को लेकर कोलियरी प्रबंधक अब सख्त हो गया है. कोलियरी प्रबंधक द्वारा इसको लेकर कार्यालय में एक नोटिस चिपकाया गया है, उसमें लोयाबाद कोलियरी में पदस्थापित सभी कर्मियों को आदेश दिया गया है कि कार्य अवधि के दौरान अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहें एवं कार्य अवधि के दौरान कार्यालय कार्य के लिए अगर कार्यालय परिसर छोड़ते हैं, तो ऐसे कर्मी कार्यालय में रखे मूवमेंट रजिस्टर में अपना कार्यालय छोड़ने के लिए जानकारी दर्ज कर अपना हस्ताक्षर करायें. ऐसे कर्मी जो बिना मूवमेंट रजिस्टर में कार्यालय परिसर कार्यावधि के दौरान छोड़ने का कारण नहीं दर्शाता है, तो उस पर कंपनी के अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

