Dhanbad News : ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी काउंसिल सदस्यों ने मजदूरों की 25 सूत्री मांगों को लेकर शुकवार को इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में कार्मिक महाप्रबंधन पुण्यदीप भट्टाचार्य के साथ वार्ता की. मौके पर इसीएल के नजरुल इस्लाम व एससी-एसटी के संपर्क अधिकारी मनीष कुजूर शामिल थे. काउंसिल सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर अधिकारियों को सम्मानित किया. बैठक के दौरान इसीएल जोन काउंसिल के महासचिव प्रभुनाथ पासवान ने मजदूरों का प्रमोशन, रोस्टर बैकलॉग, डिग्नेशन, आवास, कैलेंडर मीटिंग नियमित करने सहित अन्य मांगें रखीं. अधिकारियों ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. साथ ही कई मांगों पर तत्काल निष्पादन करने की बात कही. बैठक में इसीएल के सभी एरिया से काउंसिल अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे. मौके पर धनंजय कुमार, विकास कुमार पासवान, एसपी चौहान, शशि वर्मा, विवेकानंद सिंह, जेपी राय, अशोक कुमार, जीतन पिंगुआ, प्रकाश कुर्मी, बिपदतरण कर्मकार, दिलीप पासवान, श्रीराम महतो, गयासुद्दीन, पीके बिंद, रणजीत केवट, फैयाज हुसैन, पिंटू बाउरी, कृष्णा नंदन केवट, काली चरण बाउरी, दिनेश महतो, महेंद्र नोनिया, जयपाल मुंडा अरविंद शर्मा, पिंटू साह, नंदलाल नोनिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

