Dhanbad News : बलियापुर-झरिया सड़क घनुडीह के मोहरीबांध के पास धंसने के बाद से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है. यह सड़क झरिया, बलियापुर और पश्चिम बंगाल को जोड़ती है. सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. प्रबंधन ने बड़े व भारी वाहनों के आवागमन पर एक तरफ से रोक लगा दी है. जहां पर सड़क धंसी है, वहां बगल में वैकल्पिक मार्ग युद्धस्तर पर बनाया जा रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि लोगों का आवागमन बाधित नहीं हो, इसलिए वैकल्पिक मार्ग को तेजी से बनाया जा रहा है. कुछ ही दिनों में वैकल्पिक मार्ग तैयार हो जायेगा. इस बाबत जमसं बच्चा गुट के क्षेत्रीय सचिव मृणालकांत सिंह का कहना है कि झरिय- बलियापुर रोड धंसने व दरार मामले को कुछ लोगों द्वारा परियोजना के ठेकेदार को बचाने को लेकर दूसरी तरफ पर मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने पहले ही तत्कालीन लोदना जीएम बीके सिन्हा को इस खतरे से अवगत कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

