फोटो-11-झरिया-1-(प्रवचन सुनती महिलाएं व अन्य)
झरिया.
बनियाहीर हनुमानगढी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन श्री सुरेंद्र हरिदास जी महाराज ने भागवत कथा में वर्णित शास्त्रों की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि मनुष्य को शास्त्रों में बतायी गयी बातों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. मनुष्य को अपने जीवन में कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए. भगवान कभी भी बुरे कार्य करने वाले मनुष्य पर प्रसन्न नहीं होते हैं. मनुष्य को अपने हर काम को ईमानदारी से करना चाहिए. शक्तिमान व धनवान मनुष्य को सहनशील होना चाहिए. मौके पर नन्हें सिंह, शैलेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, संजय सिंह, योगेंद्र यादव, मुरारी वर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है