Dhanbad News : मैथन सिरामिक लिमिटेड चिरकुंडा द्वारा सीएसआर के तहत शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों के लिए शनिवार को जेपी अस्पताल धनबाद के सहयोग से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श के साथ साथ नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर, सुगर, स्त्री रोग, चर्म रोग की जांच की गयी. लगभग 200 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और मुफ्त में दवाई भी दी गयी. मैथन सिरामिक के अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कंपनी प्रबंधन लगातार क्षेत्र में सीएसआर मद से जनहित से जुड़े कार्य कर रही है और इसी क्रम में शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. कंपनी द्वारा स्वास्थ्य के साथ साथ विभिन्न पंचायत क्षेत्र में शिक्षा, सफाई, स्कूलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति, ठंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है. मुखिया मलिका मेहर निगार ने कंपनी प्रबंधन के प्रयास की सराहना की. मौके पर चंद्रशेखर सिंह, डॉ पार्थो आचार्य, गोविंद प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

