Dhanbad News: विश्व प्रसिद्ध जादूगर सिकंदर का वर्ल्ड क्लास मैजिक शो शुक्रवार को धनबाद के न्यू टाउन हॉल में शुरू हो गया. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा और जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने संयुक्त रूप से मैजिक शो का उद्घाटन किया. शारदा सिंह ने कहा कि जादू भारतीय संस्कृति का पुराना और लोकप्रिय मनोरंजन का साधन है, जो हमें पुरानी यादों से जोड़ता है. ऐसे कार्यक्रम लोगों को तनाव से दूर कर आनंदित करते हैं. धनबादवासियों को इस शो में जरूर आना चाहिए. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आज के मोबाइल के युग में जादू लोगों को काफी पसंद आयेगा. उद्घाटन के बाद जादूगर सिकंदर ने मंच पर एक से बढ़कर एक रोमांचक प्रस्तुतियां दीं. उन्होंने मंच पर लड़की का सिर धड़ से अलग कर उसमें आग लगा दी, फिर कुछ ही पलों में उसे सुरक्षित लौटा दिया. कबूतर को पिंजरे से गायब करना, अन्य कई दिलचस्प ट्रिक्स ने दर्शकों को हतप्रभ कर दिया.
शो का शेड्यूल
मशहूर जादूगर सिकंदर का यह मैजिक शो प्रतिदिन दो बार होगा. अवकाश के दिन तीन शो होंगे. यह विशेष आयोजन पांच अक्टूबर तक लगातार चलेगा. शो के उद्घाटन अवसर पर जादूगर सिकंदर की पूरी टीम मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

