17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बंगाल की खाड़ी नें निम्न दबाव, जिले में बारिश की संभावना

Dhanbad News: जिले में एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे है. आने वाले दिनों में असर दिखेगा. बादलाें के आने के साथ ही हल्के से मध्य दर्जे की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की ओर से इसकी चेतावनी जारी की गयी है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर दिखेगा. 24 और 25 को बारिश हो सकती है. रविवार को सुबह से ही धूप खिली रही. शाम 7.30 बजे से बादलों के आने का दौर शुरू हुआ. गर्जना के साथ बूंदाबादी शुरू हुई. मौसम विभाग की मानें तो बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इसके मजबूत होने पर बारिश हो सकती है.

निम्न दबाव का बना है क्षेत्र

उत्तर अंडमान सागर और उससे सटे म्यांमार तट के ऊपर वायु समुद्री चक्रवाती परिसंचरण (ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण) अब बंगाल की खाड़ी और उससे सटे म्यांमार-दक्षिणी बांग्लादेश का समुद्र तट के ऊपर है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र (एक कम दबाव वाला क्षेत्र) बनने की संभावना है. वहीं एक और नया निम्न दबाव क्षेत्र (एक कम दबाव वाला क्षेत्र) 25 सितंबर को पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में स्थित होने की संभावना है. यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, 26 सितंबर को दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश के आसपास के क्षेत्र में उत्तर-पश्चिम और इससे पूर्व पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक अवसाद (एक अवसाद) बनने की संभावना है. इसके 27 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश में पहाड़ी पार होने की बहुत संभावना है. इसका असर जिले पर भी दिखेगा.

जारी की गयी है चेतावनी

झारखंड में 24 और 25 सितंबर के दौरान लगभग सभी जगहों पर मध्यम दर्जे की वर्षा देखने को मिलेगी, जबकि कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने जनता से सतर्क और आवश्यक सावधानी बरतें को कहा है. इस दौरान वज्रपात और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) की भी संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel