Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से फरार प्रेमी युगल को जोड़ापोखर पुलिस ने गिरिडीह से बरामद कर लिया है. थाना में दोनों से पूछताछ चल रही है. बताया जाता है कि जोड़ापोखर निवासी परेश हाड़ी का भांजा सुमित हाड़ी (गिरिडीह निवासी) एक माह पहले जोड़ापोखर क्षेत्र के जामाडोबा अपनी ननिहाल आया था. इसी क्रम में उसने एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर रविवार को अपने पैतृक गांव गिरिडीह ले गया. वहां मंदिर में उसने किशोरी से शादी कर ली. इसकी शिकायत मिलने पर जोड़ापोखर पुलिस ने उसके मामा परेश हाड़ी पर दबाव बनाया, तो उसने पुलिस को बताया कि सुमित किशोरी को गिरिडीह लेकर गया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरिडीह से बरामद कर थाना लाया है. किशोरी के परिजनों ने किशोरी को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है