15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सुपर स्पेशियलिटी के लिए आठ चिकित्सकों की नियुक्ति की सूची तैयार

Dhanbad News: उपायुक्त के अनुमोदन के बाद शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए पिछले दिनों हुए साक्षात्कार में शामिल विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची तैयार कर ली गयी है. नौ अप्रैल को मेडिकल कॉलेज में साक्षात्कार हुआ था. इसमें विभिन्न विभागों के कुल नौ विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए थे. जानकारी के अनुसार इनमें से आठ चिकित्सकों का चयन किया गया है. उपायुक्त माधवी मिश्रा के अनुमोदन के बाद चिकित्सकों की नियुक्ति प्रकिया शुरू की जायेगी. सूत्रों के अनुसार सूची में प्लास्टिक सर्जरी के लिए डॉ गौरव प्रकाश, डॉ धनंजय कुमार सिन्हा, यूरोलॉजी के डॉ गौरव प्रकाश, डॉ सौरव कुमार, डॉ साकेत नारनोली, गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी के डॉ संजय कुमार सिंह, न्यूरोसर्जरी के डॉ वैभव कुमार, डॉ नवनीत कुमार जिंदल के नाम शामिल हैं.

23 अप्रैल को भी होगा साक्षात्कार

सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी, कार्डियो वेस्कुलर थोरेसिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी व सर्जिकल गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी के विशेष चिकित्सकों की नियुक्ति की योजना है. नौ अप्रैल को हुए साक्षात्कार में इनमें से कई विभागों के चिकित्सक नहीं पहुंचे थे. ऐसे में सभी पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति होने तक हर माह के दूसरे व चौथे बुधवार को साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा.

एक मरीज पर 300 व अधिकतम डेढ़ लाख किया जायेगा भुगतान

सुपर स्पेशियलिटी के लिए नियुक्त चिकित्सकों को डीएमएफटी के जरिये बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी सेवा बहाल करने की तैयारी है. ओपीडी में प्रति मरीज चिकित्सीय परामर्श देने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को 300 रुपये का भुगतान किया जायेगा. एक चिकित्सक को अधिकतम डेढ़ लाख रुपये प्रति माह में भुगतान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel