धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालकी मुख्य लिफ्ट पिछले दो दिनों से खराब है. प्रबंधन की ओर से अब तक इसे ठीक कराने की कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. सबसे अधिक इसका खामियाजा बुजुर्ग, गंभीर मरीजों, गर्भवती महिलाओं व दिव्यांगों को उठाना पड़ रहा है, जिन्हें इलाज के लिए ऊपरी मंजिलों पर जाना होता है. सीढ़ियों के सहारे ऊपर-नीचे जाना इनके लिए बेहद कष्टदायक व जोखिम भरा साबित हो रहा है. खासकर ऐसे मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जो स्ट्रेचर या ह्वीलचेयर के सहारे चल रहे हैं. मजबूरी में उन्हें सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. अपने वार्ड तक जाने के लिए कई बार मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि वार्ड बॉय व नर्सिंग स्टाफ भी सीमित संख्या में हैं. टुंडी से आये सोनू मंडल ने बताया कि उनके पिता का पैर टूट गया है. उन्हें ऑर्थो वार्ड में ले जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.एसएनएमएमसीएच में मधुमक्खियों ने बनाया छत्ता, मरीजों में दहशत
धनबाद. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इन दिनों मरीजों को मधुमक्खियों के हमले का डर सता रहा है. अस्पताल के एक वार्ड के पास फायर सेफ्टी पाइप पर मधुमक्खियों ने बड़ा सा छत्ता बना लिया है. यहां अस्पताल का ऐसा क्षेत्र है, जो सबसे ज्यादा सक्रिय है. हजारों मरीज, स्टाफ व परिजन यहां से रोजाना गुजरते हैं. अस्पताल के कर्मियों व मरीजों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मधुमक्खियों का व्यवहार आक्रामक होता जा रहा है. इससे मरीजों में दहशत है. कई बुजुर्ग व गंभीर रूप से बीमार मरीज डर से वार्ड से बाहर निकलने में भी झिझक रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है