10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सीइआइएल की नयी सैंपलिंग नीति के विरोध में कोयला मंत्री को भेजा पत्र

Dhanbad News: नयी सैंपलिंग नीति के विरोध में झारखंड कोल ट्रेडर्स ट्रस्ट ने केंद्रीय कोयला मंत्री को एक पत्र लिखा है. ट्रस्ट ने यह पत्र गिरिडीह सांसद च्रंद्रप्रकाश चौधरी के माध्यम से कोयला मंत्री को भेजा है. इसमें कोल इंडिया लिमिटेड की ई-नीलामी योजना 2022 में हालिया संशोधनों के खिलाफ देशभर के कोयला व्यापारियों ने तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि एक अक्टूबर 2025 से लागू नयी व्यवस्था ने कोयला व्यापार, परिवहन और मजदूरों की आजीविका पर गहरा संकट खड़ा कर दिया है. पत्र में कहा गया है कि नयी नीति के तहत थर्ड पार्टी सैंपलिंग, इंडेम्निटी बॉन्ड और अतिरिक्त बैंक गारंटी जैसे प्रावधान शामिल किये गये हैं, इससे व्यापारियों पर पूंजीगत भार बढ़ गया है. सबसे बड़ी आपत्ति यह है कि इन नियमों को पूर्ववर्ती प्रभाव से लागू किया जा रहा है, जो न केवल अनुचित बल्कि अव्यावहारिक भी है. व्यापारियों ने बताया कि शनिवार, 11 अक्टूबर को कोलकाता में सीआईएल निदेशक (विपणन) के साथ बैठक के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला. उनका कहना है कि नई व्यवस्था से स्पॉट नीलामी चक्र प्रभावित हुआ है और कोयला डिस्पैच में अव्यवस्था फैल गयी है. थर्ड पार्टी सैंपलिंग की प्रक्रिया से विवाद और वित्तीय नुकसान की संभावना बढ़ी है. पत्र में कहा गया है कि इंडेम्निटी बॉन्ड का प्रावधान कानूनी रूप से अमान्य है और इससे बीसीसीएल व सीसीएल क्षेत्रों में हजारों मजदूरों, लोडरों और परिवहन कर्मियों की आजीविका खतरे में है. साथ ही, नई नीति से भारतीय अनुबंध अधिनियम और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है, जिससे कोल इंडिया की एकाधिकार स्थिति और मजबूत होगी. व्यापारियों ने मांग की है कि नई ई-नीलामी नीति को तत्काल वापस लिया जाए, पुराने नीलामियों पर इसका प्रभाव न डाला जाए और भ्रष्टाचार की जांच के साथ मजदूरों की आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel