Dhanbad News: गुरुवार शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बीबीएमजे कन्या उच्च विद्यालय राजगंज में विनोद ज्ञान ज्योति सेवा ट्रस्ट द्वारा राष्ट्र नवनिर्माण में शिक्षकों की भूमिका विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. शुभारंभ संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो व ट्रस्ट के संयोजक शंकर किशोर महतो ने डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. व्याख्यानमाला में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार महतो, इंद्र नारायण महतो, साक्षी, प्राची, प्रियांशु ,आर्स, सोनम, नेहा, माही, रिया, बिट्टू, शिवांश, अंशु, सूरज, कुंदन आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

