Dhanbad News:विशेष संवाददाता, धनबाद. पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में विधि-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. कभी भारत का गौरव माने वाला बंगाल की स्थिति आज दयनीय हो गयी है. रविवार को रांची से बंगाल जाने के क्रम में धनबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने उक्त बातें कहीं. इस दौरान धनबाद के विधायक राज सिन्हा, महानगर अध्यक्ष श्रवण राय भी मौजूद थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की कोशिश बंगाल के गौरव को लौटाने की है. कभी बंगाल को गेटवे ऑफ इंडिया कहा जाता था. आज क्या स्थिति है. किसी से छिपी नहीं है. बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर कहा कि इस मामले को केंद्र सरकार देख रही है. जो भी जरूरी कदम है उसे उठा रही है. एसआइआर के मुद्दे पर कहा कि पूरे देश में निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है. इसके लिए निर्वाचन आयोग पूरे देश में एसआइआर करा रहा है. कुछ राजनीतिक दलें इस पर राजनीति कर रहे हैं तो करें.
लोकल गवर्मेंट को सशक्त बनाना जरूरी :
श्री मुंडा ने झारखंड में निकाय चुनाव नहीं होने पर नाराजगी जतायी. कहा कि लोकल गवर्मेंट मजबूत होने से लोकतंत्र मजबूत होता है. जनता अपनी बातों को वार्ड पार्षदों, मेयर, मुखिया, पंसस के जरिये उठाते हैं.धनबाद पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत :
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के धनबाद आगमन पर भाजपा की ओर से महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के नेतृत्व में स्थानीय परिसदन में स्वागत किया. स्वागत करने वालों में जिला महामंत्री मानस प्रसून, धनेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह, जिला मंत्री सह मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, रीता यादव, बलदेव महतो, हरेंद्र सिंह, विरु आनंद सिंह, हुल्लास दास, बसंती सिंह, सत्येंद्र मिश्र शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

