पुटकी.
पुटकी श्रीनगर स्थित ट्रक चालक महबूब आलम के बंद आवास ताला तोड़ मंगलवार की देर रात चोरों ने 40 हजार रुपये नकद समेत सोना-चांदी के जेवर चुरा लिये. महबूब आलम सोमवार को, जबकि उनकी पत्नी व बेटी मंगलवार को यादवपुर, गोपालगंज के लिए रवाना हुई थी. इसके बाद देर रात चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बनाया. सुबह पड़ोसियों से चोरी की सूचना मिली.बेटी की शादी के लिए संजोकर रखे थे गहने
पीड़ित महबूब आलम के अनुसार चोर मुख्य दरवाजे का दो ताला और कमरे का एक ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से नकदी व जेवर लेकर फरार हो गये. बताया जाता है कि महबूब आलम की एकलौती बेटी की शादी नवंबर में होनी है. इसके लिए उन्होंने उक्त गहने संजोकर रखे थे. चोरों ने कॉलोनी में दो अन्य मकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की, पर विफल रहे. घटना की सूचना पाकर पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

