15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पत्राचार की कमी से कई मामलों में देरी : आश्वासन समिति

झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को अध्यक्ष सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई मामलों की समीक्षा की गयी़

झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति ने की विभिन्न मामलों की समीक्षाजनहित के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

धनबाद.

झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को अध्यक्ष सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के अन्य सदस्य रामगढ़ विधायक ममता देवी, धनबाद विधायक राज सिन्हा व झरिया विधायक रागिनी सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. अध्यक्ष सह निरसा विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि समिति ने पाया कि कई सरकारी आश्वासनों का निष्पादन भले ही हो चुका है, लेकिन औपचारिक पत्राचार न होने से वे अब भी लंबित दर्शाए जा रहे हैं. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि ऐसे सभी मामलों की त्वरित समीक्षा कर अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

विकास कार्यों और विस्थापन से जुड़े मुद्दे उठाए

बैठक में बीसीसीएल के मुकुंदा प्रोजेक्ट, आउटसोर्सिंग कंपनियों की जा रही जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया, विस्थापन, जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये है. रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि समिति का उद्देश्य जनता से किये वादों को पूरी निष्ठा से निभाना है. उन्होंने जनहित के मुद्दों पर ठोस और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया.

उपायुक्त ने किया समिति का स्वागत

बैठक से पूर्व उपायुक्त आदित्य रंजन ने समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का स्वागत किया. उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने विभागवार प्रस्तुतिकरण के माध्यम से समिति को आश्वस्त किया कि सभी सरकारी आश्वासनों पर गंभीरता से काम किया जा रहा है. बैठक में टुंडी विधायक के प्रतिनिधि बसंत महतो, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel