Dhanbad News: बीसीसीएल की भागाबांध कोलियरी में ठेका मजदूर था बबलू बाउरी
Dhanbad News: बीसीसीएल भागाबांध कोलियरी के 17 नंबर खदान में सोमवार की रात ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से ठेका मजदूर बबलू बाउरी (38) की मौत हो गयी. मृतक पीबी एरिया के अधीनस्थ संचालित इगलदीप आउटसोर्सिंग कंपनी में रूफ वोल्टर के पद पर कार्यरत था. वह बेलटांड़ सिलफोड़, चंदनकियारी (बोकारो ) का रहने वाला था. बताया जाता है कि रात में ड्यूटी के दौरान बबलू अचानक गिर कर बेहोश हो गये. साथियों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.नियोजन के लिए परिजनों ने किया प्रदर्शन
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण खदान पहुंचे और मृतक के आश्रित को मुआवजा और नियोजन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पीबी एरिया जीएम जीसी साहा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मुआवजा व नियोजन की मांग को ले पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अमर बाउरी ने सर्किट हाउस धनबाद में प्रबंधन से वार्ता की. मृतक की आश्रित पत्नी चना देवी को 15 लाख का चेक के अलावा मुआवजा तथा पुत्र अभिजीत बाउरी को नियोजन देने पर सहमति बनी. वार्ता में प्रोजेक्ट ऑफिसर जेके सिंह (बीसीसीएल), दीपक सिंह एवं अनिल सिंह (कंपनी) के अलावा शेखर सिंह, गौरचंद बाउरी, श्रीमंत बाउरी, अनिल बाउरी, मिथुन यादव, रुपु खान, लीलू बाउरी, पूनम सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

