इसके लिए खेल, कला-संस्कृति, पर्यटन व युवा कार्य विभाग के अधीन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड (साज) ने टेंडर जारी कर दिया है. 47 लाख 31 हजार 475 रुपये की लागत से यह कार्य किया जायेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है. विभाग द्वारा जारी टेंडर में काम पूरा करने का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक दिया गया है. इस पहल से खिलाड़ियों को बेहतर भोजन, स्वच्छ माहौल और खेल प्रशिक्षण के दौरान संतुलित पोषण की सुविधा मिलेगी.
खिलाड़ियों की तैयारी को मिलेगा नया आयाम
धनबाद में वर्तमान में तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संचालित हो रहे हैं. इसमें दो फुटबॉल व एक बैडमिंटन का केंद्र शामिल है. प्रत्येक केंद्र में 50 प्रतिभाशाली बच्चे नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इन बच्चों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तरीय के कोच तकनीकी मार्गदर्शन देते हैं. फुटबॉल के दोनों केंद्रों में सुबह व शाम दो सत्रों में अभ्यास कराया जाता है, जबकि बैडमिंटन सेंटर में खिलाड़ियों की फिटनेस, रिफ्लेक्स और रणनीति पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
खिलाड़ियों के मनोबल को भी सुदृढ़ करेगी यह पहल
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से कई युवा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. यह पहल सिर्फ बुनियादी ढांचे को नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के मनोबल को भी सुदृढ़ करेगी. आने वाले दिनों में यदि इसी तरह केंद्रों का विकास और सुविधाओं का विस्तार जारी रहा, तो धनबाद खेल प्रतिभाओं की नयी राजधानी बन सकती है. – उमेश लोहरा, जिला खेल पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

