13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पति की हत्या कर घर में शव को गाड़ा, पत्नी गिरफ्तार

Dhanbad News: टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयटांड़ में हुई दिल दहला देने वाली घटना

Dhanbad News: धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र की बरवाटांड़ पंचायत के तिलैयटांड़ गांव में एक दिल दहला देने वाली हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है. तिलैयटांड़ गांव के सुरेश हांसदा (45) की उसकी पत्नी सूरजी देवी ने हत्या कर उसके शव को घर के अंदर ही गाड़ दिया था. कमरे के अंदर जहां शव को गाड़ा गया, उसके ऊपर मिट्टी का पीढ़ा बना दिया था. सुरेश हांसदा 24 अगस्त से लापता था. वह मजदूरी करता था. घटना के 13वें दिन शुक्रवार को पुलिस ने उसका शव उसी घर से बरामद किया है.

कभी काम पर, तो कभी मनसा पूजा में जाने की बात कह रही थी पत्नी

सुरेश हांसदा पिछले 13 दिनों से लापता था. जब उसके परिजनों ने उसकी पत्नी सूरजी देवी से सुरेश के बारे में पूछा, तो उसने कभी बताया कि पति काम करने बाहर गया है, तो कभी बताया कि मनसा पूजा खाने गया है. इसी बीच सुरेश की चाची का देहांत हो गया. शुक्रवार को उसकी चाची की तेरहवीं थी. सुरेश के अपनी चाची के दाह-संस्कार व श्राद्धकर्म में शामिल होने से उसके परिजनों को शक हुआ. सुरेश का भांजा शुक्रवार को उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी से पूछताछ की, तो सुरेश की पत्नी बहाना करने लगी. उसके घर के कमरे में ताला लगा था. ग्रामीणों ने उसकी पत्नी से कमरे का ताला खोलने को कहा, तो उसने ताला खोलने से इंकार कर दिया. इससे ग्रामीणों को शक हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है. इसके बाद ग्रामीणों ने टुंडी पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और घर का ताला खुलवाया. पुलिस घर के कमरे के अंदर में घुसी, तो अंदर बनाया मिट्टी का पीढ़ा मिला, जो हाल ही में बनाया गया था. पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे पति की हत्या कर शव को घर में गाड़ दिया है. पुलिस सुरेश की पत्नी सूरजी देवी को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. उसके साथ में उसकी छोटी बेटी भी थाना में है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शयामल किस्कू, पूर्व जिप सदस्य गुरुचरण बास्की, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. पुलिस पत्नी से पूछताछ कर रही है.

कई वर्षों से पति की हत्या की रच रही थी साजिश

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सूरजी देवी अपने पति सुरेश हांसदा की हत्या करने की साजिश कई वर्षों से रच रही थी. एक बार रात में पति को सोने के बाद उसके आंख में फेविकोल डालकर खटिया में पैर बांध दिया था. कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या का प्रयास किया था. इससे सुरेश का एक पैर टूट गया था. कई बार खाना में जहर देकर हत्या का प्रयास किया था.

मजदूरी करता था सुरेश हांसदा

मृतक सुरेश हांसदा मजदूरी करता था. घर में उसकी पत्नी सूरजी देवी के अलावा 13 साल का बेटा और छह साल की एक बेटी है. मृतक का शव शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निकाला जायेगा. फिलहाल पुलिस टीम वहां कैंप कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel