गोविंदपुर थाना अंतर्गत बड़ा नावाटांड़ गांव का मामलापुलिस की पूछताछ में किशोर ने खोला राज
गोविंदपुर.
गोविंदपुर थाना अंतर्गत बड़ा नावाटांड़ गांव में मंगलवार को हुए बच्चे के अपहरण मामले का खुलासा हो गया है. इसकी साजिश गांव के ही विकास कुमार महतो ने रची थी. बताया जाता है कि जुए में मोटी रकम हार जाने पर विकास कुमार महतो नामक युवक ने गांव के ही पूरन महतो के पांच साल के पुत्र श्याम कुमार का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनायी थी. उसने इस काम के लिए गांव के एक किशोर को आगे किया. साजिश के तहत उक्त किशोर मंगलवार की शाम छह बजे श्याम को जंगल की ओर ले गया, वहां बेहोशी की दवा खिला दी. विकास महतो की योजना थी कि अपहरण के बाद श्याम कुमार के पिताजी से फिरौती लेकर जुआ में हार गये रुपये की भरपाई करेगा, पर उसकी यह योजना फेल हो गयी. परिजनों ने श्याम कुमार को ढूंढ निकाला और अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं षड्यंत्रकारी विकास महतो ने उक्त किशोर को पहले ही समझा दिया था कि यदि योजना फेल हो गयी और हम लोग पुलिस की पकड़ में आ गये तो इस मामले में धनंजय महतो का नाम बता देना. कारण लालजी महतो और पूरन महतो का गांव के ही धनंजय महतो से जमीन का विवाद चल रहा है. ऐसे में अपहरण के इस मामले को दूसरा मोड़ दिया जा सके और विकास का नाम नहीं आये.पूछताछ में किशोर ने खोला सारा राज
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती एवं पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने बुधवार को गोविंदपुर थाना में जब उक्त किशोर से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया. इस संबंध में लालजी महतो के आवेदन पर बीएनएस की धारा 127(1), 127(2), 118( 2), 123, 109, 140, 3(5) के तहत उक्त किशोर एवं धनंजय महतो को अभियुक्त बनाया है. नाबालिग किशोर के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त विकास कुमार महतो को धनबाद जेल भेज दिया गया. वहीं किशोर को बाल बाल सुधार गृह भेजा गया है.किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जायेगा : डीएसपी
उधर इस मामले में धनंजय महतो ने कहा है कि इस घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है. लालजी महतो एवं पूरन महतो धनबाद कोर्ट में उनसे जमीन संबंधी मामला हार चुके हैं और हाई कोर्ट में अपील किए हैं. इसलिए बदले की भावना से उनका नाम दे दिया है. पूछताछ में किशोर ने इस मामले में धनंजय महतो की संलिप्तता नहीं बतायी है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि इस मामले में किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

