Dhanbad News : निरसा दक्षिण क्षेत्र के लोगों को वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. एनएच निरसा से केलियासोल वाया खाड़ापाथर 16.650 किलोमीटर पथ निर्माण को मंजूरी मिल गयी है. उसके निर्माण में बाधा आने के कारण आरइओ पथ को पीडब्ल्यूडी विभाग में हस्तांतरित करने संबंधी फैसला गत कैबिनेट की बैठक में हुई है. उक्त सड़क का चौड़ीकरण भी किया जायेगा. नयी सड़क की चौड़ाई 7.50 मीटर होगी. उसकी दोनों ओर पौधरोपण भी किया जायेगा. सड़क निर्माण में कुल प्राक्कलित राशि 58 करोड़ सात लाख 73 हजार 200 रुपये हैं. इधर, इस सड़क के नये सिरे से निर्माण होने की खबर से आम लोगों में हर्ष का माहौल है. लोगों को उस मुख्य सड़क से होकर गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी. इधर, मंगलवार की सुबह निरसा दक्षिण क्षेत्र के ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने निरसा माले कार्यालय पहुंच कर विधायक अरूप चटर्जी को सम्मानित किया. गोपाल दास, पूर्व मुखिया षष्ठी सिंह, बापी आचार्य, बापिन घोष आदि ने टू लेन सड़क के निर्माण संबंधी योजना लाने के लिए आभार जताया. इधर, इस संबंध में विधायक ने कहा कि इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने उनकी मांग को मान लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

