Dhanbad News: बलियापुर के गुरीटांड़ गांव में रविवार को आदिवासियों ने कराम विनती महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. गांव के नायकी हड़ाम मोहनलाल हेंब्रम व मांझी हाड़ाम सुकू हेंब्रम ने विधि विधान से पूजन किया. पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर के गुरु बाबा सोनाराम मरांडी ने कराम विनती में प्रवचन दिया. पूजन के दौरान संथाली नृत्य व गीत का दौर रात भर चला. मुख्य अतिथि विधायक चंद्रदेव महतो व विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने कार्यक्रम की सराहना की. मौके पर रविश्वरार मरांडी, राजेंद्र किस्कू, राजेंद्र हेंब्रम, समीर कुमार मुर्मू, सुबोध किस्कू, रूपलाल हेंब्रम, नुनूलाल हेंब्रम, शंभू टुडू, मनु हांसदा, संजीव मुर्मू, रोहन हांसदा, शंभू हेंब्रम, अजीत मुर्मू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है