Dhanbad News: लोदना के रक्षा काली मंदिर के 100वें वार्षिकोत्सव पर रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. 351 कलश माथे पर लेकर महिलाओं ने नगर भ्रमण किया. यात्रा छलछलिया धौड़ा, एनएस लोदना, बाई क्वार्टर, खपड़ा धौड़ा, मल्लाह पट्टी, लोदना श्रमिक कल्याण, कुम्हारपट्टी होते हुए मां रक्षा काली धाम पहुंची. पुरोहित आदान चटर्जी ने यहां पूजन कराया. मुख्य यजमान हरेराम पासवान व उनकी पत्नी निर्मला देवी थे. लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार, एसआइ शैलेश सिंह दल-बल के साथ मौजूद थे. 23 सितंबर को 100वां महोत्सव मनाया जायेगा. मौके पर चंद्रिका प्रसाद राय उर्फ बबलू पासवान, सतेंद्र सिंह, रामबालक प्रसाद, शिव पासवान, शिवनंदन पासवान, बिरजू चौधरी, राजीव पांडेय, निमाई कुंभकार, भुवनेश्वर भुईयां, चंदन कुमार, पंकज आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

