Dhanbad News : श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण ज्ञान यज्ञ को रामाकुंडा में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गयी. ग्रामीण गाजे बाजे के साथ जोरिया पहुंचे. यज्ञ के आचार्य रंजीत पांडेय ने सभी देवी-देवताओं को आह्वान कर विधिवत पूजा अर्चना तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया. कार्यक्रम आयोजित कराने में युवा संगठन रामकुंडा के सदस्यों का अहम योगदान रहा. कलश यात्रा में भाजपा नेता विकास कुमार महतो, मुखिया पूर्णिमा देवी, अमृत रजक, निवास तिवारी, रणवीर चौबे, भीमलाल पंडित, साहेबराम साव, अमित गोस्वामी, भुवनेश्वर महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है