Dhanbad News: हाथूडीह हरि मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 108 हरि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गुरुवार को मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा में जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, भाजपा नेता शेखर सिंह, शंकर राय, शत्रुघ्न सिंह, संजय सिंह शमिल हुए. यजमान के रूप में देव नारायण सिंह व उनकी पत्नी छाया देवी, प्रताप सिंह, परमेन्द्र सिंह, प्रेमजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, धर्मजीत सिंह, शंकर दयाल सिंह, छत्तीश सिंह, दीपक सिंह एवं चंदन सिंह सपत्नीक शामिल हुए. मुख्य आचार्य सहदेव पांडेय, उपआचार्य चंडी प्रसाद पांडेय, वेदाचार्य पंडित धर्मेन्द्र पांडेय शास्त्री, राजेन्द्र पांडेय शास्त्री, विभाष पांडेय शास्त्री, नवीन पांडेय,अष्टम ठाकुर ने मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना शुरू की. शाम को संध्या आरती के बाद प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के दुर्गा प्रसाद सिंह, प्रदीप सिंह, काली सिंह, उपेन्द्र नारायण सिंह, केदार सिंह, शेखर सिंह, बच्चू प्रसाद सिंह, लखन सिंह, प्रसादी सिंह, अशोक सिंह, ध्रुवेश्वर सिंह, संजीत सिंह, कैलाश सिंह, काशी राय, रिंकू सिंह, राजू सिंह, सुमित कुमार, परीक्षित कुमार, रोहन कुमार, वीरेंद्र सिंह, टाइगर सिंह आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है