Dhanbad News: निरसा प्रखंड अंतर्गत वृंदावनपुर पंचायत के कालीमाता कॉलोनी मैदान में आयोजित श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ सह संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 1251 महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया. मध्य प्रदेश की कथा वाचिका अनन्या शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धालु करीब चार किलोमीटर पैदल यात्रा कर गोपीनाथपुर पंचायत के खुदिया नदी घाट पहुंचे. आचार्य ओम प्रकाश पांडेय ने यजमान बने प्रेम सिंह, शशि भूषण तिवारी, गोपाल सिंह, प्रदीप सिंह, संजीव सिंह, विनय कुमार राजभर, बिपेंन्दर राजभर, अमित कुमार सिंह से जल भरनी करायी. श्रद्धालुओं के बीच खीर पूड़ी का वितरण किया गया. मौके पर विमल रवानी, ओमप्रकाश सिंह, सुदेश सिंह, अमन सिंह, रमेश सिंह, बेचन सिंह, पमपम सिंह, संजय सिंह, बबलू सिंह, अनिकेत सिंह, तपन राजभर, रमेश सिंह, रूपेश सिंह, राजन सिंह, आशीष राजवंशी, अजय राजवंशी, विपिन्न एक्का, अविनाश महतो, जितेन्द्र सिंह, कुंदन गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है