22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– दलदली में रामचरित मानस यज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

कलशयात्रा निकली

पूर्वी टुंडी.

चुरुरिया पंचायत अंतर्गत दलदली गांव में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 108 रामचरित मानस यज्ञ को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु गाजे-बाजे केसाथ बराकर नदी के करमदाहा घाट पहुंचे और वहां से जल उठा कर पांच किमी पैदल चलते हुए यज्ञ मंडप पहुंचे. इस दौरान धार्मिक उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शंकर चंद्र दां, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष समीर कुमार साव, संतलाल बाबा, पूर्व मुखिया राजेंद्र सिन्हा, अजित कुंभकार, विरेंद्र भंडारी, निर्मल मंडल, सचिन कुंभकार, जयदेव कुम्हार, सपन दां, सेवक दां, रमेश कुम्हार, निर्मल दत्ता, पंकज कुम्हार, माणिक निराला सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

भेलाटांड़ गोराईं पाड़ा में 24 प्रहर कीर्तन संपन्न :

बरवापूर्व.

पूर्वी गोविंदपुर क्षेत्र भेलाटांड़ गोराईं पाड़ा में 24 प्रहर अखंड कीर्तन शुक्रवार की शाम चार बजे कुंज मिलन के साथ संपन्न हो गया. बांकुड़ा के कीर्तन गायक धनंजय भट्टाचार्य व अन्नपूर्णा भट्टाचार्य ने राधा-कृष्ण के प्रेम को नृत्य माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया. मूलगायक धनंजय भट्टाचार्य ने कहा कि कलियुग में हरि नाम श्रेष्ठ है. हरि नाम के स्मरण से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है. पुजारी मागाराम चक्रवर्ती ने 52 में भोग लगाया. तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया. कीर्तन के समापन के बाद भेलाटांड़ शारदा क्लब के कलाकारों ने ‘सिंदूर अच्छे स्वामी नाय’ बांग्ला जात्रा का मंचन किया. सफल बनाने में समिति के साधन गोराईं, प्रफुल्ल मंडल, प्रभास गोराईं, वैद्यनाथ, उज्ज्वल, विश्वनाथ सहित सोलह आना कमेटी का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें