Dhanbad News : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित जूडो प्रतियोगिता में डीएवी बरोरा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किय. प्रतियोगिता में शिव कुमार (कक्षा 11), राखी कुमारी (कक्षा 6) एवं राधिका कुमारी (कक्षा 6) ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया. यह प्रतियोगिता सांसद ढुलू महतो के निर्देशन में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता का अगला मुकाबला 24 दिसंबर को रामराज मंदिर, चिटाही धाम में धनबाद एवं बोकारो विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के बीच खेला जायेगा. खिलाड़ियों की सफलता पर डीएवी बरोरा के प्राचार्य डॉ शरद कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

