Dhanbad News: बरोरा जीएम का किया घेराव, 25 को चक्का जाम की चेतावनी धरना पर बैठे मोर्चा. Dhanbad News: बीसीसीएल के बरोरा एवं ब्लॉक टू एरिया के एकीकरण के निर्णय के विरोध में शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा ने बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जीएम का घेराव भी किया गया. संयुक्त मोर्चा नेताओं ने कहा कि मजदूरों के प्रति प्रबंधन की मंशा ठीक नहीं है. बीसीसीएल की छह कोलियरियों को मिलाकर ब्लॉक डी बना दिया जायेगा. इसकी शुरुआत ब्लॉक टू एरिया से होने वाली थी. लेकिन संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के आगे ब्लॉक दो प्रबंधन निर्णय वापस लेना पड़ा. कोलियरियों का एकीकरण कर एमडीओ मोड से प्रबंधन चलाना चाहता है, जो राष्ट्र हित, मजदूर हित व उद्योग हित में नहीं है. प्रबंधन ने शीघ्र इस मामले में वार्ता नहीं की, तो 25 मार्च को कोलियरी का चक्का जाम किया जायेगा. धरना में संयोजक जेके झा, उप संयोजक संतोष गोराईं, गोपाल मिश्रा, लगनदेव यादव, उमाकांत राय, सुरेंद्र यादव, गोपाल चंद्र गोप, तपन पांडेय, नवल किशोर महतो, संजय चौबे, दयाल महतो, मुकुटधारी गोराईं, संजय चौबे ,संजय कुमार सिंह, विरेंची शर्मा, एचएन प्रसाद गांधी, अमरेंद्र कुमार, देवनाथ चौहान, नंदू दुसाध, आशीष राय, बैजनाथ यादव, बलराम कालिंदी, विजय रजवार, जगदीश रवानी, धनंजय महतो, दिलीप नोनिया, मंसूर आलम, बलदेव वर्मा, इंदल यादव, सुनील कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

