Dhanbad News : बलियापुर सीएचसी के पास शुक्रवार की शाम जिला परिषद सदस्य व जेएलकेएम नेत्री उषा महतो के पति आशीष कुमार महतो पर लालाडीह निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अजय कुमार सिन्हा ने बीच सड़क पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में श्री सिन्हा ने बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार आशीष महतो ने बेवजह दबंगई दिखायी और गाली गलौज की. इधर, आशीष महतो ने भी शनिवार को आवेदन देकर अजय सिन्हा पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने कहा कि आवेदनों की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. किसी के साथ अन्याय नहीं होगा.
आजसू ने आशीष पर कार्रवाई की मांग की, पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
इधर, शनिवार को आजसू पार्टी ने लालाडीह में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस से मांग की है कि आशीष महतो पर कार्रवाई करे. कहा कि आवेदन देने के 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा एफआइआर नहीं किया जाना आरोपी को बचाने का प्रयास है. यदि 24 घंटे के अंदर मामले पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी तो इसको आजसू जोरदार आंदोलन करेगी. गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी के प्रतिनिधि गिरधारी महतो, दयानंद महतो, हीरालाल महतो, बलराम महतो, परमेश्वर महतो, गोपाल महतो, पवन शर्मा का एक प्रतिनिधिमंडल बलियापुर थाना पहुंचा और मामले पर कार्रवाई की मांग की. इधर, आशीष महतो ने आरोपों को निराधार बताया है. कहा कि मैंने भी पुलिस को आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

