इंटरनेशनल शोतोकान कराटे क्योकाई की ओर से आयोजित 10वीं आल इंडिया बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप शनिवार देर रात को कोयला नगर धनबाद स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्श में संपन्न हुआ. सभी वर्गों में झारखंड टीम ने सर्वाधिक पदक के साथ ओवरआल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. जबकि पश्चिम बंगाल दूसरे और उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही. दो दिवसीय कराटे चैंपियनशिप में दूसरे दिन 5 से 13 वर्ष तक के बालक व बालिकाओं की कुमिते और काता की स्पर्धाएं हुईं.
इनको मिला स्वर्ण पदक
स्वर्ण पदक जीतने वालों में शिवांश बनर्जी, कुमार वात्सल्य तिवारी, इशिता पाल, अतिक्षा सिंह, अनीश नायक, यशस्व, पीयूष कुमार, राजवीर गुप्ता, चिन्मय सिंह, निर्मल कुमार, विहान राज, डी बंसल, आर्यवीर सिंह, निशा रानी, श्रेया कंदपाल, शुभांगी माजी, अद्रिजा महथा, अर्विका, पारी चटर्जी, आव्या, हम्शिका अललुवाड़ा, अरणाश्री दासगुप्ता, अंश कुमार, ईशान विश्वजीत, शिवराज दास, कुमारी तन्वी, रौनक कुमार सत्यम, रिशू राज, शिवम पासवान, अल्माज किस्कू, अजय मुर्मू, दिव्यांश जैसवाल, मुश्कान कुमारी, सानवी चौरसिआ, कौशिकी कृति, मनस्वी सिंह, सूर्यांश वर्मा, प्रियांशु दास, लक्ष्मी कुमारी, सान्वी, विनाया सिंह, प्रगति प्रिया, रेयान शमूएल लुगुन, पीयूष कुमार, आर्शिव चक्रवर्ती, अंशुल कुमार, अभिषेक कुमार, कृतिका सिंह, शौर्य साहनी, अर्णव प्रकाश, आरव यादव, ईशान सरकार, अनु भारती, कुहू त्रिपाठी, आद्या बरनवाल, हविषा गोयनका, आरोही सिंह, आरोही यादव, इवन एड्रिल लुगुन, आदित्य गुरुंग, देब्सेना, अदनान कुरैशी, अनिरुद्ध बिस्वास, आव्या यादव, आकांक्षा राज, कुमार वत्सल, उदित विश्वकर्मा, सनव नेओगी, रौनक कुमार सत्यम, मीमांसा सिंह, महिमा यादव, अनुष्का, आर्या चौधरी, अराध्या शर्मा, रौशनी कुमारी तथा अंचल शर्मा शामिल हैं. प्रतियोगिता के अंत में सभी वर्ग के विजेताओं को दून पब्लिक स्कूल के उप निदेशक सुनील कुमार, डॉ नेहा दास, जिला ओलिंपक संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी, पवन बरनवाल, प्रियरंजन कुमार, राहुल कश्यप, दिव्यांश सिंह, अनिल तुलस्यान, विकाश केशरी तथा इंटरनेशनल शोतोकान कराटे क्योकाई के अध्यक्ष रंजीत केशरी द्वारा पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

