14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : डीसी ऑफिस पर 1.73 करोड़ व पुलिस लाइन पर 1.05 करोड़ रूपये बिजली बिल है बकाया, जानें किन विभागों पर कितने का बिल है बकाया

ऐसा लगता है कि बिजली विभाग के इन बड़े बकायेदारों के प्रति धनबाद विद्युत प्रमंडल के अधिकारी मेहरबान हैं. विद्युत प्रमंडल के आधिकारिक आंकड़ों को देखें तो धनबाद उपायुक्त कार्यालय पर एक करोड़ 73 लाख 80 हजार 596 रुपये व सार्जेंट मेजर पुलिस लाइन पर एक करोड़ पांच लाख 66 हजार 985 रुपये का बिजली बिल बकाया है.

Jharkhand News, Dhanbad News, jbvnl latest news धनबाद : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड यानी कि जेवीवीएनएल एक तरफ जहां 10 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. उनसे फाइन ले रहा है और उनका कनेक्शन काट रहा है. वहीं सरकारी संस्थानों पर लाख-करोड़ बकाया होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. धनबाद जिले में जिन प्रमुख सरकारी संस्थानों पर ज्यादा बिजली बिल बकाया है, उनमें उपायुक्त कार्यालय, डीएचपीडी, सार्जेंट मेजर पुलिस लाइन, नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड आदि शामिल हैं.

ऐसा लगता है कि बिजली विभाग के इन बड़े बकायेदारों के प्रति धनबाद विद्युत प्रमंडल के अधिकारी मेहरबान हैं. विद्युत प्रमंडल के आधिकारिक आंकड़ों को देखें तो धनबाद उपायुक्त कार्यालय पर एक करोड़ 73 लाख 80 हजार 596 रुपये व सार्जेंट मेजर पुलिस लाइन पर एक करोड़ पांच लाख 66 हजार 985 रुपये का बिजली बिल बकाया है.

धनबाद के 15 सरकारी

ऊपर से बकाया वसूली का दबाव पड़ने पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के स्थानीय अधिकारी रेस नजर आ रहे हैं. राशि की वसूली के लिए एलटी कनेक्शन धारकों को नोटिस भेजा जा रहा है. याद रहे कि मार्च महीने में हर विभाग पर अपना लक्ष्य पूरा करने का दबाव रहता है. वित्तीय वर्ष में पूरा हिसाब-किताब मिलाया जाता है. इसी दौरान सरकारी बकायेदारों की लंबी सूची सामने आयी.

शहर के 15 सरकारी विभागों पर चार करोड़ 58 लाख सात हजार 177 रुपये बताया है. इनमें से केवल तीन विभाग पर ही करीब तीन करोड़ 90 लाख से अधिक का बकाया है. सबसे बड़ा बकायेदार उपायुक्त कार्यालय है.

धनबाद विद्युत प्रमंडल

15 सरकारी संस्थानों पर बिजली बिल का 4.58 करोड़ रुपया बकाया

वसूली के लिए विभाग ने भेजा नोटिस

10 हजार से अधिक बकाया होने पर आम उपभोक्ता की काट दी जाती है बिजली

सरकारी विभागों पर बकाया है. नोटिस भेजकर उनसे भुगतान करने को कहा जा रहा है. राजस्व वसूली बढ़ाना है.

अजीत कुमार, प्रभारी जीएम, जेबीवीएनएल

किस विभाग पर कितना बकाया
विभाग बकाया (रुपये में)

उपायुक्त कार्यालय 17380596

डीएचपीडी 11227404

सार्जेंट मेजर पुलिस लाइन 10566985

माइनर इरिगेशन 125960

डीजीएमएस 115004

शिक्षा विभाग 272473

एफसीआइ 108962

सीपीडब्ल्यूडी 226811

लेबर विभाग 947721

उत्पाद विभाग 779794

पीएचसी सदर 204986

हाउसिंग बोर्ड 4966951

डीडीसी 460537

नगर निगम 1572384

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें