Dhanbad News: झरिया पुलिस ने बाइक चोरी मामले में रविवार को बलियापुर में छापेमारी कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने चोरी गयी बाइक भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चोरी की कई वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.
तिसरा थाना क्षेत्र में छापेमारी जारी
सूत्रों की मानें तो चोरों ने अपने कई अन्य साथियों के भी नाम का खुलासा किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार झरिया, तिसरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. गुरुवार को झरिया थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित मोहम्मद वाजिद ने अपनी बाइक खड़ी की थी. अपराधी बाइक चोरी कर फरार हो गये थे. झरिया पुलिस ने मातृ सदन अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, तो आरोपी बाइक चोरी कर भागते दिखे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बलियापुर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को चोरी की बाइक सहित धर दबोचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

