Dhanbad News : झरिया विधायक रागिनी सिंह बुधवार रात को कोयरीबांध व झरिया बाजार पहुंची. उन्होंने झरिया थाना प्रभारी को बुलाकर झरिया में ऑनलाइन गेमिंग, नशे व अन्य अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा. विधायक ने चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी ऐसे गैरकानूनी धंधे चलते रहे तो इसकी सीधी जिम्मेदारी थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारियों की होगी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झरिया में पिछले तीन-चार वर्षों से साजिश के तहत युवाओं को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है. इस संबंध में झरिया पुलिस कहती है कि इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. रागिनी सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि झरिया को जान-बूझकर कचरे का ढेर बना दिया गया है और अब हम इस कचरे को साफ करने के लिए मैदान में उतरे हैं. उन्होंने झरिया के लोगों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें, और यदि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आये तो तुरंत प्रशासन या उनके कार्यालय को सूचित करें. झरिया को बचाना सबकी जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

