दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 11 व 13 अगस्त को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त रहेगी.
दो घंटे विलंब से खुली चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल :
चंडीगढ़ स्टेशन से ट्रेन संख्या 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन दो घंटे विलंब से प्रस्थान की. मुराबादबाद स्टेशन पहुंचने तक यह ट्रेन सात घंटे तक विलंब हो गयी. सोमवार को इस ट्रेन के सुबह नौ बजे की जगह शाम चार बजे के बाद आने की उम्मीद है.स्पेशल ट्रेनों के विस्तार का इंतजार :
धनबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेनों के विस्तार के अभाव में आगे की बुकिंग बंद हो गयी है. इसमें धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल और धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन शामिल है. ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल 12 अगस्त को अंतिम फेरा लगाने वाली है. वहीं ट्रेन संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल 15 अगस्त को अंतिम फेरा लगाने वाली है. इसके आगे की बुकिंग बंद हो गयी है. लोग इन ट्रेनों के विस्तार का इंतजार कर रहे हैं. धनबाद रेल मंडल की ओर से इन दोनों ट्रेनों के विस्तार के लिए प्रक्रिया की गयी है. स्वीकृति मिलते ही इसकी बुकिंग शुरू हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

