Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की जीतपुर नोनिकडीह आरके सिंह कॉलोनी में चोरों ने बंद पड़े एक घर को निशाना बनाते हुए करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी मुकेश कुमार घटना के दौरान सपरिवार 24 अक्तूबर को छठ पर्व मनाने अपने गांव गये हुए थे, परिवार के साथ त्योहार मनाने के बाद वह शुक्रवार की दोपहर में अपने घर जामाडोबा लौटने पर घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा. पीड़ित ने जब घर के अंदर प्रवेश किया, तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला और अलमारी टूटी हुई मिली. अलमारी के लॉकर में रखे एक चांदी का 100 ग्राम का बिस्किट, एक मछली, चांदी की पांच कसेली, पांच सिक्के, आठ पायल, दो जोड़ी सोने के टॉप्स की चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. चोरी गये जेवरात की कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है. पीड़ित मुकेश ने शुक्रवार की शाम को जोड़ापोखर थाना में चोरी की घटना की शिकायत की है. इधर, जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

