Dhanbad News : केलियासोल पुराना मोड़ स्थित पिंड्राहाट निवासी देवराज चन्द्रा के आशा ज्वेलर्स नामक सोना दुकान में मंगलवार की रात उस समय चोरी होने से बच गया, जब दुकानदार ने अपने घर से ही मोबाइल पर चोरों की गतिविधि देखी. उनका मोबाइल सीसीटीवी से कनेक्ट था. बताया जाता है कि रात लगभग एक बजे चोर पिछली दीवार काट कर अंदर घुसे थे. उधर घर में देवराज ने अपना मोबाइल देखा तो सारी गतिविधि का पता चला. तुरंद उन्होंने इसकी सूचना कालूबथाना ओपी पुलिस व आम लोगों को दी. लेकिन, इधर पुलिस व ग्रामीणों के पहुंचते ही चोर पीछे से भाग निकले. बताया जा रहा है कि जाने के क्रम में चोरों ने फायरिंग भी की, जिसके कारण ग्रामीण पीछे हट गये. उधर, देवराजने दुकान में आकर जांच की, तो पाया कि सारे सामान सुरक्षित है. इस संबंध में ओपी प्रभारी नीतेश मिश्रा ने बताया सभी दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों देखा जा रहा है, पहचान के बाद गिरफ्तारी की जायेगी. फायरिंग की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

