Dhanbad News : केंद्र सरकार द्वारा चार लेबर कोड लागू करने के फैसले के विरोध में रविवार को जमसं की बैठक जमुनिया कोलियरी स्थित काली मंदिर प्रांगण में इंद्रासन यादव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में आंदोलन की रणनीति तय करते हुए ब्लॉक–2 क्षेत्र में आगामी दिनों में धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित चार लेबर कोड मजदूर और विस्थापित विरोधी हैं. उन्होंने इसे काला कानून बताते हुए कहा कि जमसं इसका लगातार विरोध करता रहा है और आगे भी करेगा. बैठक में गोपाल मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, अखिलेश नोनिया, विजय कुमार, जीतेंद्र तिवारी, काटी दास, अशरफ अंसारी, मनोज पासवान, भारत लाल राय, हेमंत आर्य, बैजनाथ महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

