Dhanbad News : कतरास में दिगंबर जैन मंदिर के पास पुण्यार्जक रथ का मंगलवार को जैन समाज ने स्वागत किया. इस दौरान जैन धर्मावलंबियों ने अपने घरों में रखे अष्टधातु प्रतिमा निर्माण के लिए दान किया. यह रथ अष्टापद गुरुग्राम हरियाणा से रांची, रामगढ़, कोडरमा होते हुए कतरास पहुंचा. जहां से पार्श्वनाथ मधुबन होते हुए गिरिडीह के लिए प्रस्थान कर गया. रथ के संयोजक राकेश जैन व बबलेश जैन ने बताया कि हरियाणा से तीन रथ पूरे देश भ्रमण के लिए निकला है. जैन समाज के अनुयायियों से अष्टधातु का संग्रह किया जा रहा है. इसमें कांसा, पीतल, तांबा, रांगा, गिलट, जस्ता, सोना, चांदी आदि धातुओं से 151 फीट की मुनि सुव्रत स्वामी की प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा. इस प्रतिमा का वजन करीब 35 हजार टन होगा. दिगंबर जैन मंदिर में अनिल कुमार जैन, प्रदीप जैन सहित अन्य समाज की महिला व पुरुष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है