परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया इलाज नहीं कराने का आरोप
अजय पासवान हत्याकांड में रामगढ़ जेल में बंद जयमंगल की तबीयत बिगड़ने से हो गयी थी मौत
वरीय संवाददाता, धनबाद
जमीन कारोबारी अजय पासवान हत्याकांड में रामगढ़ जेल में बंद जय मंगल हाजरा की मौत के बाद सोमवार की देर रात उसके शव को सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती स्थित घर पर लाया गया. शव आते ही घर के लोग विलाप करने लगे. जयमंगल के दो पुत्र व एक पुत्रियां हैं. मंगलवार को बगुला बस्ती में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया. शव आने के बाद परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयमंगल की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. अच्छे से इलाज नहीं किया गया. इलाज होता, तो आज वह हम लोगों के साथ होते. परिजनों ने मामले में जांच की मांग की.दो हत्याकांड में आया था जयमंगल का नाम :
दो दोस्तों सह जमीन कारोबारी की हत्याकांड में जयमंगल का नाम आया था. पहली बार जय मंगल का नाम कार्मिक नगर निवासी जमीन कारोबारी समीर मंडल हत्याकांड में आया था. उस दौरान सरायढेला थाना की पुलिस ने जय मंगल के अलावा आशीष रंजन (अब मृत) व गांधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में बेल मिलने पर जयमंगल बाहर निकला. उसके बाद समीर के मित्र जमीन कारोबारी अजय पासवान के हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया. उस समय से धनबाद जेल और बाद में उसे रामगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

